Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Gastric problem during Covid -19, Describe by Dr Dr Shalini Sharma, Gastroenterologist, Agra #agranews
आगरालीक्स.. कोरोना को मात देने के बाद कब्ज की समस्या होने लगी है, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भूख न लगना, लिवर की समस्या होने पर क्या करें, आगरा की गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट डॉ शालिनी शर्मा ने आगरालीक्स के साथ की विस्तार से चर्चा।
सवाल कोरोना संक्रमित होने के बाद भूख नहीं लग रही है
जवाब कोरोना वायरस पूरे शरीर पर असर करता है, बुखार भी आता है। इससे भूख लगना कम हो जाता है। कुछ केस में बुखार न भी हो तो भी भूख नहीं लगती है। ऐसे में लिक्विड डाइट अधिक लें, प्रोटीन रिच डाइट लेते रहें।
सवाल कोरोना की दूसरी लहर में दस्त की भी समस्या हो रही है।
जवाब कोरोना की दूसरी लहर में नए लक्षण भी देखने को मिले हैं, दस्त की शिकायत हो रही है। इसके लिए सामान्य दवाएं देने के साथ इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन न बिगडे इसका ध्यान रखा जाता है।
सवाल खाने में स्वाद नहीं आता है, इसका क्या कारण है
जवाब यह भी कोरोना का लक्षण हैं, इसके साथ ही आंतों में सूजन आ सकती है, खून की उल्टी हो सकती है। इसके लिए गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
सवाल कोरोना में लिवर संबंधी समस्या भी हो रही हैं।
जवाब कोरोना एक वायरल संक्रमण है, ऐसे में लिवर संबंधी समस्याएं हो रही हैं। इसकी जांच के लिए एलएफटी ( AST, ALT , S. bilirubin, albumin , PT/ INR) पर नजर रखी जाती है। अधिकांश केस में यह बिना किसी इलाज के छह से आठ सप्ताह में ठीक हो जाता है। मरीज को एंटीआक्सीडेंट, लिवर प्रोटेक्टिंग एजेंट दिए जाते हैं। मगर, मरीज को बेहोशी आने लगे, ब्लीडिंग होने लगे, लिवर फेल्यर हो जाए तो तुरंत गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट को दिखाना चाहिए।
सवाल कोरोना से ठीक होने के बाद कब्ज की समस्या हो रही है,क्या इलाज है।
जवाब कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद कब्ज की समस्या आम है, जिन लोगों को पहले से कब्ज और पाइल्स की समस्या है उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है। इसके लिए फल का सेवन अधिक करें, पानी खूब पीएं और गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्ट से परामर्श ले सकते हैं।
Dr Shalini Sharma(Best Gastroenterologist And Liver Specialist – Gastroenterologist in Agra)
Gastro care clinic
Agra heart center
5, church road , civil lines
Agra
Contact Number -7078451122