Ghanta Awards; Sonakshi Sinha, Saif Ali Khan worst actor
अच्छी फिल्मों की देश से लेकर विदेश तक में सराहना होती है और उन्हें खूब सारे अवार्ड भी मिलते हैं। लेकिन कुछ अवार्ड ऐसे भी है जो सिर्फ बकवास और कचरा श्रेणी के लिए दिए जाते हैं। और ये अवार्ड है ‘घंटा अवार्ड’ और ‘केला अवार्ड’।
पिछले पांच सालों से ‘घंटा अवार्ड’ हर साल बकवास काम करने वाले कलाकारों-फिल्मकारों को उनका मजाक उड़ाने के लिए दिया जाता है।
साल 2014 के लिए किस-किस को मिला है
सबसे घटिया मेल एक्टर : सैफ अली खान
सबसे घटिया फिमेल एक्टर : सोनाक्षी सिन्हा
सबसे वाहियात निर्देशक : फराह खान को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी ‘पकाऊ’ फिल्म के लिए
बकवास अभिनय (मेल): सैफ अली खान, राम कपूर और रितेश देशमुख को ‘हमशक्ल्स’ जैसी बकवास फिल्म के लिए
बकवास अभिनय (फीमेल): सोनाक्षी सिन्हा को ‘हॉलीडे’ और ‘एक्शन जैक्सन’ के लिए
किसी रोल में सबसे ज्यादा मिसफिट : सोनम कपूर को ‘खूबसूरत’ के लिए
सबसे घटिया कपल : अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह को ‘गुंडे’ के लिए
सबसे घटिया सहअभिनेताः कमार आर खान (केआरके) ‘एक विलेन’ के लिए
सबसे विवादास्पद विवादः दीपिका के ‘क्लीवेज फोटो’ मामले में एक अंग्रेजी दैनिक के साथ हुआ विवाद
सबसे घटिया शुरुआत : मीका सिंह और शान को ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ के लिए
इस फिल्म को किसी ने नहीं देखा : ‘ढिस्कियां’
सबसे घटिया गाना : हिमेश रेशमिया को ‘आइसक्रीम खाओगी’ गाने के लिए (फिल्म ‘द एक्सोपज’)
सबसे बेकार ब्रांड एंडोर्समेंट : विवेक ओबेरॉय को ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए
एक्टिंग जीरो लेकिन दिखी ‘सेक्सी’ : सोनाक्षी सिन्हा ‘हॉलीडे’ में बाक्सर की भूमिका में
‘ये क्या घटियापन है’ अवार्ड : अजय देवगन को एक्शन जैक्शन में ‘जेनिटल्ज़’ को लकी चार्म बनाने के लिए