आगरालीक्स..ताज के पास आगरा में 23 साल की रीना ने शुक्रवार को फाँसी लगाकर सुसाइड कर ली. ताजगंग के मुरली विहार निवासी रीना को पडोसी सचिन ब्लैकमेल कर रहा था.रीना की शादी पक्की हो जाने पर सचिन ने उसके मंगेतर के घर रीना के आपत्तिजनक फोटो भेज दिए थे. इसके बाद रिश्ता टूट गया था.
Leave a comment