
ऑटो चालक ने देर रात युवती को पुलिस को सौंप कर अपनी जान छुड़ाई। पुलिस का कहना है कि इस युवती के पास से सिगरेट व कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवती को एसडीएम कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया। यहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है।
एक युवती ने रविवार रात अपने घर जाने के लिए ग्रेटर नोएडा परी चौक से एक ऑटो किया। इस दौरान युवती पूरी तरह नशे में धुत थी। युवती ऑटो चालक को शहर के विभिन्न सेक्टरों में मकान तलाशने के बहाने घुमाती रही। नशे के कारण वह ऑटो चालक को अपना नाम पता नहीं बता सकी। युवती ने चालक के साथ अश्लील हरकत के साथ अपने कपड़ों को फाडऩा शुरू कर दिया। ऑटो चालक ने मामले की सूचना पुलिस को देकर जान छुड़ाई। पुलिस ने उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया। एसडीएम ने उसे नारी निकेतन भेज दिया है।
Leave a comment