आगरालीक्स…(15 October 2021 Agra News) आपत्तिजनक हालत में थे प्रेमी—प्रेमिका. लोगों ने देखा लिया. प्रेमिका के परिजनों को मालूम हुई बात तो प्रेमिका से फोन कर रात में बुलवाया प्रेमी…और फिर उतार दिया मौत के घाट
10 अक्टूबर को कुएं में मिला था युवक का शव
आगरा में 10 अक्टूबर को कुएं में मृत पड़े मिले युवक की हत्या उसकी ही प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर करवाई थी. युवक सात दिन से लापता था और उसके पिता ने थाना बसई जगनेर में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार को थाना बसई जगनेर पुलिस ने युवक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया. पुलिस ने अनुसार युवक की हत्या उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के दो भाईयों ने मिलकर की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
3 अक्टूबर से था लापता
मामले के अनुसार 04 अक्टूबर को मुखिया सिंह ने थाना बसई जगनेर में मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बेटा राहुल 03 अक्टूबर को घर से निकला था और वापस नहीं आया है. तभी से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी पर कोई सुराग नहीं मिला. 10 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव गुगाबाद रोड पर गैंगसा के पास स्थित एक कुंऐ में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकाला. मृतक की पहचान मुखिया सिंह के बेटे राहुल के रूप में हुई थी जो कि 7 दिन से लापता था.
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
मुखिया सिंह ने इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि मृतक राहुल का ललिता नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्हें गांव के कुछ लोगों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद वह दोनों काफी घबरा गए थे. इसके बाद इस बात की जानकारी प्रेमिका ललिता के परिजनों को हो गई. इस बात के चलते गांव में परिजनों की काफी बदनामी हो गई और वह काफी गुस्से में थे और उन्होंने राहुल को मारने की साजिश रच डाली.
प्रेमिका ने रात को मिलने के लिए बुलाया प्रेमी
परिजनों के कहने पर ललिता ने राहुल को फोन कर रात में मिलने को बुलाया और जैसे ही वो घर के पास आया तो ललिता के भाई राकेश ने उसके सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और दोनों ने राहुल की लाश और उसके फोन को कुएं में फेंक दिया. इसकी जानकारी फिर उन्होने अपने एक और भाई चंद्रभान को दी, जिसने इन दोनो को पुलिस से छुपाया और सहयोग किया. आखिर में गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान ललिता व उसके दोनों भाइयों के क्षेत्र से बाहर भागने की जानकारी पुलिस को हुई. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गढ़ी बाजना के बॉर्डर पर महिला ललिता, भाई राकेश और चंद्रभान निवासी तांतपुर अड्डा, गूंगाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया.