आगरालीक्स..सोने की कीमत तीन माह में ही 9 हजार रुपये बढ़ी। चांदी के रेट 10 हजार। पांच साल में हो गया दोगुना। जाने आज के रेट..
सोने के भाव इस तरह बढ़ते गए
सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है। हालात यह हो गए हैं की तीन माह में ही सोने की कीमतों में नौ हजार रुपये से ज्यादा की तेजी आ गई है। जनवरी के महीने में ही सोना 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से चल रहा है, जो अब 71,619 रुपये के भाव से चल रहा है।
वर्ष 2019 में 32 हजार था, अब 72 हजार पर पहुंचा
सोने में तेजी का आलम यह है कि पांच वर्षों में सोना दोगुने से भी ज्यादा हो गया है। वर्ष 2019 में अप्रैल में सोना करीब 32000 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) था,जो वर्तमान में 41 हजार रुपये महंगा होकर 71,619 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।
चांदी की कीमतों में ऐसे हुआ इजाफा
चांदी कीमतों में भी इसी प्रकार की तेजी आई है। 99 शुद्धता की एक किलो चांदी दो माह पहले तक 72 हजार रुपये चल रही थी, जो अब 83 हजार रुपये के करीब पहुंच गई है।
सोने और चांदी के आज के भाव
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का रुख बना रहा। दोपहर को 99 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 71,619 रुपये पर था, जबकि चांदी 82,949 रुपये के भाव से चल रही थी।