आगरालीक्स ..आगरा में सोने के रेट, शेयर बाजार में आज भी उछाल रहा।
आगरा के सर्राफा बाजार में हाजिर सोना-99.99 53650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 99.5 के भाव 53650 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। वहीं एमजी रोड स्थित लक्ष्मण दास ज्वैलर्स के संचालक रोहिन हेमदेव के मुताबिक उनके शोरूम पर ज्वैलरी के रेट 22 कैरेट में 4960 रुपये प्रति ग्राम के भाव रहे।
शेयर बाजार में दूसरे दिन उछाल
सुबह सेंसेक्स 130 अंक से मजबूत होकर 11 हजार 500 अंक पर कारोबार कर रहा था, इस दौरान रिलायंस के शेयर में दो फीसदी से ज्यादा बढत रही।