आगरालीक्स(25th September 2021 Agra News)… सोना अब 46 हजार के नीचे. चांदी में भी आठ सौ रुपये की गिरावट.
ये रहे सोने की कीमत
वायदा बाजार में आज सोने की कीमत 46 हजार के नीचे रही। आज सुबह सोना 46075 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला, जो बीच में बढ़कर 46132 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर आ गया। दोपहर ढाई बजे यह 45995 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। यह दोपहर में 45787 रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे रहा।

चांदी भी नरम पड़ी
चांदी में आज 869 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। यह दोपहर को 59920 रुपये प्रति किलोग्राम रही। यह सुबह 60,743 रुपये प्रति किलो पर खुली, जो अपने निम्न स्तर 59310 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह अपने अधिकतम स्तर 60860 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची।