आगरालीक्स…(28 September 2021 Agra News) आगरा में फिर बढ़े सोने के दाम. चांदी 60 हजार से ऊपर जाकर हुई बंद…जानिए क्या चल रहे सोने—चांदी के भाव
आगरा में सोने के लेटेस्ट भाव
आगरा में गोल्ड यूं तो सस्ता हो रहा है. हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को इसमें मामूली रूप से बढ़ोतरी देखी गई. सोमवार को सोने के भाव 45995 रुपये प्रति दस ग्राम पर जाकर बंद हुए. लेकिन मंगलवार को सोने 46071 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. दिन में इसका उच्चस्तर 46071 रुपये रहा तो वहीं सबसे कम 45845 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. दोपहर सवा तीन बजे इसके भाव 46069 पर जाकर बंद हुए.
चांदी के भाव
वहीं चांदी के रेट मंगलवार को 60572 रुपये प्रति किग्रा पर खुले. दिन में इसके रेट 60585 तक पहुंच गए जबकि सबसे कम 59918 तक पहुंच गया. हालांकि मंगलवार को बंद होने के समय इसका रेट 60634 रुपये प्रति किग्रा रहा.