आगरालीक्स…एक लाख के करीब पहुंचा सोना. साल के चार महीने में ही 20 हजार रुपये से अधिक दाम बढ़े
कमजोर डॉलर और अमेरिका चीन व्यापार युद्ध से बढ़ी अनिश्चितताओं के कारण मांग बढ़ने से सोमवार को सोने की कीमत एक लाख रुपये के करीब तक पहुंच गई है. सोने काभाव 1650 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब आ गया है.अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव सोमवार को 99800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शुक्रवार को इसका भाव 20 रुपये घटकर 98150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1600 रुपये उदलकर 99300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह मामूली गिरावट के साथ 97700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
31 दिसंबर से अब तक सोनू की कीमतें 20850 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है. चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 98500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.