आगरालीक्स (25अक्टूबर)… आगरा में नेकलेस की मांग अधिक है, पढे आज क्या है सोने और चांदी का भाव। सर्राफा बाजार में हाजिर सोना-99.99 के भाव 52,650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 99.5 के रेट 52,350 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। एमजी रोड स्थित लक्ष्मणदास ज्वैलर्स के संचालक रोहिन हेमदेव के मुताबिक उनके यहां ज्वैलरी 14 कैरेट 3160 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट 4055 रुपये प्रतिग्राम, 22 कैरेट 4840 रुपये प्रतिग्राम के भाव रहे।
वायदा बाजार में सोना सुबह 50,865 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला, जो थोड़ी गिरावट के बाद दोपहर तक 50,866 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर था। इसी प्रकार चांदी भी 62,658 रुपये प्रति किलो के भाव प खुली, जो सुबह गिरावट और कुछ देर के लिए 63 हजार प्रति किलो के भाव पर पहुंचने के बाद दोपहर को 62,425 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई थी।