Saturday , 28 December 2024
Home मथुरा Good News: AC bus service started in Mathura for Braj Darshan…#mathuranews
मथुरा

Good News: AC bus service started in Mathura for Braj Darshan…#mathuranews

आगरालीक्स…अब एसी बस से करने जाएं मथुरा के मंदिरों में दर्शन. 200 रुपये प्रति व्यक्ति किराया. जानें कहां से मिलेगी बस और किन मंदिरों में होंगे दर्शन…

अगर आप मथुरा में एक ही दिन में तीन से चार मंदिर देखना चाहते हैं तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मथुरा में ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो रूटों पर दर्शनों के लिए एसी बस सेवा शुरू की गई है. मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर कंडक्ट टूर का प्रारंभ अमृत महोत्सव की श्रंखला के तौर पर किया गया है. आज प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया.

कंडक्ट टूर ​स्मार्ट​ सिटी की बसों के माध्यम से संचालित किया जाएगा. इसमें एक टूर वृंदावन से शुरू होगा जो कि मथुरा, गोवर्धन और गोकुल होते हुए वापस वृंदावन पर समाप्त होगा तो वहीं दूसरा टूर मथुरा से शुरू होगर गोवर्धन और गोकुल होते हुए वापस मथुरा पर समाप्त होगा. कंटक्ट टूर के लिए चलाई गई बसें वातानुकूलित हैं. इन टूअर्स में यात्रियों के भ्रमण और दर्शन के लिए पर्याप्त समय भी निर्धारित किया गया है.

इस कंडक्ट टूर का किराया 200 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.
एक डेस्टीनेश्न से दूसरे डेस्टीनेशन के मध्य का किराया प्रति डेस्टीनेशन 50 रुपये निर्धारित किया गया है. डेस्टीनेशन के बीच रास्ते की सवारी प्रतिबंधित रहेगी.

ये है बसों का टाइम
मथुरा से शुरू होने वाली बस सेवा सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन से होगी. यहां से बस सबसे पहले गोकुल के लिए रवाना होगा. 9 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक यानी सवा घंटे तक गोकुल भ्रमण कराएगी और फिर इसके बाद गोवर्धन के लिए प्रस्थान करेगी. 12 बजे से दोपहर दो बजे तक गोवर्धन दर्शन कराएगी और फिर इसके बाद दोपहर दो से तीन बजे तक भोजन और विश्राम के बाद बस मथुरा के लिए प्रस्थान करेगी. शाम 4 से 5 बजे तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान और मथुरा दर्शन कराएगी.

दूसरा रूट वृंदावन से शुरू होगा. यहां से बस सेवा सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर टीएफसी से श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए प्रस्थान करेगी. इसके बाद बस श्रद्धाुलओं को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद बस गोवर्धन के लिए रवाना हो जाएगी जहां श्रद्धालु सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक गोवर्धन पहुंच कर दर्शन कराएगी. दोपहर एक से दो बजे तक भोजन और फिर उसके बाद गोकुल के लिए बस जाएगी. दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक गोकुल आगमन पर गोकुल दर्शन और पूजन कराएगी. इसके बाद बस यहां से वृंदावन के लिए प्रस्थान करे शाम को साढ़े 5 बजे पहुंचेगी.

Related Articles

मथुरा

Agra News: Crowd of devotees is gathering in Banke Bihari temple even before the new year…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. गलियों...

मथुरा

Engineer’s daughter committed suicide. Was a student of 9th class…#mathuranews

आगरालीक्स…इंजीनियर की बेटी ने किया सुसाइड. 9वीं क्लास की थी छात्रा, फंदे...

बिगलीक्समथुरा

Vrindavan News : Dress guideline for new year in Thakur Banke Bihari Temple, Avoid Mini skirt, Half Paint, Leather Belt#Vrindavan

वृन्दावनलीक्स…Vrindavan News : ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए साल के लिए गाइड़लाइन,...

मथुरा

Mathura News: 40 cows found dead together in Mathura, Angry people blocked the road…#mathuranews

मथुरालीक्स…कृष्णनगरी में एक साथ 40 गायें मिली मृत. आक्रोशित लोगों ने किया...