Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Good News: Five trains will stop at Azai station Nari Semri Mata Mela…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से नरी सेमरी माता के दर्शन को जाने वालों के लिए अच्छी खबर. नवरात्र में पांच ट्रेनें चलेंगी, इस स्टेशन पर होगा ठहराव…
आगरा से नरी सेमरी जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. नवरात्र के समय काफी संख्या में आगरा से लोग माता के दर्शन के लिए जाते हैं. इसका एक कारण ये भी है कि नरी सेमरी में बड़ा मेला लगता है. श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे ने अच्छी खबर दी है. नरी सेमरी मेले के अवसर पर 05 जोड़ी रेलसेवाएं करेगी.

रेलवे के अनुसार आगरा मंडल के मथुरा–पलवल खंड मे अझई-छाता स्टेशनों के मध्य नरी सेमरी नवरात्रि मेला का 22 मार्च से 30 मार्च तक आयोजन होना है. इस संबंध में रेलवे द्वारा नरी सेमरी नवरात्रि मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अझई स्टेशन 22 से 30 मार्च तक पांच ट्रेनों का ठहराव किया जाना है.
इन ट्रेनों का होगा अझई स्टेशन पर ठहराव
गाड़ी संख्या 14211/14212 आगराकैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
18477/18478 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश,
18237/18238 कोरबा–अमृतसर एक्स्प्रेस
12279/12280 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्स्प्रेस
12189/12190 जबलपुर–निजामुद्दीन महाकौशल एक्स्प्रेस का 1 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है