आगरालीक्स…आगरा सहित देश के खाटू श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी. खुलने जा रहे हैं खाटू श्याम मंदिर के पट…85 दिन का इंतजार होगा खत्म.
85 दिनों से बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे खाटू श्याम भक्तों का यह इंतजार समाप्त होने जा रहा है. देश के लाखों श्याम भक्तों के लिए सोमवार यानी 6 फरवरी से राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पट खुलने जा रहे हैं और इसके साथ ही बाबा श्याम भी भक्तों को दर्शन देंगे. बता दें कि 22 फरवरी को बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है जो कि 4 मार्च तक चलेगा. ऐसे में अब मेले तक रोज लाखों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम मंदिर में दश्रन कर सकेंगे.
13 नवंबर को खाटू श्याम मंदिर और कस्बे को विस्तार देने के लिए प्रशासन और मंदिर कमेटी ने काम शुरू किया था और मंदिर को दर्शन के लिए बंद कर दिया गया था. दो महीने से ज्यादा समय तक यहां निर्माण कार्य किए गए. 75 फीट के मेला ग्राउंड में लगे जिगजैग को 14 लंबी लाइन में बदला जा चुका है. पूरे ग्राउंड को टिनशेड से कवर किया गया है. पहले यहां केवल 4 लाइनें लगती थी लेकिन अब श्रद्धालुओं के लिए यहां 14 लाइनें होंगी. यही नहीं दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की निकासी के लिए कानपुर वालों की धर्मशाला के पास 40 फीट चौड़ा नया रासता भी बनाया गया है. इसके अलावा कस्बे के आम रास्तों को भी चौड़ा किया गया है.