आगरालीक्स…अच्छी खबर. यूपी में अब पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मिली आयु सीमा में तीन साल की छूट. कल से आवेदन. 60244 पदों पर होगी सीधी भर्ती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सिपाही नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने के आदेश जारी किए हैं. अभ्यर्थियों द्वारा आयु सीमा में छूट की मांग का संज्ञान लेते हुए सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 22 साल निर्धारित की गई है. पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं की दलील थी कि वर्ष 2018 के पांच साल बाद करीब 60 हजार पदों पर भर्ती होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सामान्य वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी 18 वर्ष से अधिक हो लेकिन 25 वर्ष पूरी न हुई हो, आवेदन कर सकेंगे. इसी तरह 28 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं और 30 वर्ष से कम उम्र के अन्य वर्गों के अभ्यथर्री आवेदन कर सकेंगे.