सदर में मामा फ्रैंकी के संचालक हिमांशु सचदेवा का कुछ दिन पहले मधुनगर के लोगों से विवाद हो गया है। सोमवार को हिमांशु मार्निंग वॉक के लिए मधुनगर क्षेत्र में गए थे, वहां वे एक नाई की दुकान पर दाढी बनवाने लगे। इसी बीच चार पांच लोग आ गए और उनके मुंह पर चादर डालकर बाहर खींच लिया। इसके बाद लाठी डंडे से पीटने लगे। हिमांशु ने बचने के लिए दौड लगा दी तो हमलावरों ने उन्हें दबोच लिया। बमुश्किल वे अपनी जान बचा सके। थाना सदर में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Leave a comment