शनिवार की रात को वार्ड ब्वॉय शिव कुमार की एमबीबीएस छात्रों ने इमरजेंसी में पिटाई लगा दी थी। उसके गंभीर चोट आई थी और कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था। इस मामले में बैच 2011 के सौरभ अभिमन्यु, राहुल पाठक और अमित सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अब कर्मचारी आरोपी छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को हंगामा हुआ। प्राचार्य एसके गर्ग ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है, इस पर एडीएम सिटी ने सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान, सीओ कोतवाली मनीषा सिंह और सीएमएस डॉ एससी जैन की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment