आगरालीक्स.. आगरा में राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ आ गए हैं, वे विवि में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनवारण करेंगे। सुबह नौ बजे से रूट डायवर्ट किया गया है, स्कूलों की छुटटी का समय भी बदल दिया है।
आंबेडकर विवि के पालीवाल परिसर में राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे, इसके बाद उनका संबोधन होगा।
आंबेडकर विवि में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण होना है, इसके लिए राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित वीवीआईपी आ रहे हैं। वे दोपहर 1.45 पर खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां से सडक मार्ग से विवि आ गए। इसे देखते हुए रुट डायवर्ट किया गया है।
यह है रूट डायवर्जन
एमजी रोड, वजीरपुरा और पालीवाल पार्क में सुबह नौ बजे से कार्यक्रम समाप्त होन तक दोपहर दो बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। इस दौरान
विश्वविद्यालय चौराहे चैराहे से पालीवाल पार्क पुलिस चौकी तक वाहनों का आवागमन बंदकर रोड पर पार्किंग व्यवस्था की गई है, विश्वविद्यालय चौराहे से पालीवाल पार्क की तरफ आने वाले वाहनों को विश्वविद्यालय चैराहे से आगरा पब्लिक स्कूल होते हुए गांधीनगर से पालीवाल पार्क आना होगा। इसी प्रकार पालीवाल पार्क वजीरपुरा से जीवनी मंडी की तरफ जाने वाला यातायात, वजीरपुरा से गांधीनगर से आगरा पब्लिक स्कूल कॉलेज होकर विश्वविद्यालय चौराहे से होकर जाएंगे।
यहां होगी पार्किंग
विश्वविद्यालय चौराहे से पालीवाल पार्क पुलिस चौकी तक वाहनों का आवागमन बंदकर पार्किंग व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय चौराहे से पालीवाल पार्क की तरफ आने वाले वाहनों को, विश्वविद्यालय चौराहे से आगरा पब्लिक स्कूल होते हुए गांधीनगर से पालीवाल पार्क आना होगा। इसी प्रकार पालीवाल पार्क वजीरपुरा से जीवनी मंडी की तरफ जाने वाला यातायात वजीरपुरा से गांधीनगर से आगरा पब्लिक स्कूल से होकर विश्वविद्यालय चौराहे से जाएगा।