आगरालीक्स… आगरा के भाजपा विधायक को रस्सी से बांधने वाला फोटो एससी एसटी एक्ट को बयां कर रहा है, वे पार्टी में रहते हुए विरोध नहीं कर सकते हैं, इसका समर्थन भी नहीं करते हैं, इसलिए प्रतीकात्मक रुप से रस्सी में बंध गए।
आगरा में एससी एसटी एक्ट को लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है, सोमवार को समिति के सदस्यों ने भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग का घेराव किया और उन्हें प्रतीकात्मक रूप से रस्सी से बांध दिया। समिति के सदस्यों ने दोपहर बाद उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया और एक्ट में संशोधन की मांग की।
मदिया कटरा स्थित विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निवास पर संघर्ष समिति सदस्य पहुंचे और रस्सी से प्रतीकात्मक रूप में उन्हें बांध दिया। समिति के सदस्य विनय अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल ने कहा कि एससीएसटी एक्ट के तहत फर्जी एफआईआर हो रही हैं।
नजरबंद कर रही पुलिस
कायस्थ, ब्राह्मण, पिछड़ा वर्ग के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही हैं। समिति के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं तो पुलिस उन्हें नजरबंद कर रही है। सदस्यों ने विधायक से कहा कि बिना जांच गिरफ्तारी मौलिक अधिकारों का हनन है। समिति ने विधायक जगन प्रसाद के जरिए मुख्यमंत्री से एक्ट को प्रदेश में लागू न करने की मांग की है। घेराव के दौरान अतुल सिरोही, पवन समाधिया, अवधेश शुक्ला, देवेश शुक्ला, विनोद अग्रवाल, गजेंद्र शर्मा, सौरभ शर्मा, शैलू अग्रवाल, विवेक गर्ग, राजबहादुर उपाध्याय, जयंती उपाध्याय आदि मौजूद रहे।