शनिवार को आगरा के एत्मादपुर, खंदौली, शमसाबाद और फतेहाबाद में ग्राम प्रधान चुनाव के लिए सुबह मतदान शुरू हुआ। शमासाबाद के अजमेरा गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी अवधेश लोागों को वोट डालने के लिए घर घर जा रहे थे। इसी बीच एक स्कॉर्पियो आकर रुकी और अवधेश पर फायरिंग कर दी। वह जान बचाने के लिए भागा, हमलावर उस पर गोली बरसाते रहे। अवधेश की मौके पर ही मौत होने पर दहशत फैल गई। मतदान केंद्र पर तैनात कर्मचारी ताला लगाकर भाग खडे हुए। गांव में बवाल की आशंका पर कई थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया गया है।
216 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान
आगरा के एत्मादपुर, खंदौली, शमसाबाद और फतेहाबाद ब्लॉक की 216 ग्राम पंचायतों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इन चारों ब्लॉकों में ग्राम प्रधान पद के 2152 प्रत्याशी मैदान में और ग्राम पंचायत सदस्य के 1241 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा है। 5 55 लाख मतदाता वोट डालेंगे।
Leave a comment