आगरा में हॉस्पिटल पहुंचे युवक की छाती में फंसा था ग्राइंडर
आगरालीक्स.. आगरा में हॉस्पिटल में पहुंचे युवक की छाती में टाइल काटने वाला ग्राइंडर घुसा हुआ था, चार घंटे तक स्टाफ ग्राइंडर को पकडे रहे जिससे वह अंदर ना चला जाए, नवदीप हॉस्पिटल में पौने दो घंटे मरीज का आॅपरेशन किया गया। ग्राइंडर से उसके फेफडे की बाहरी परत क्षतिग्रस्त हो गई थी, उसे दोबारा बनाया गया, अब वह मरीज ठीक है।
आगरा के पश्चिमपुरी निवासी 52 वर्षीक मानिक चंद टाइल लगाने का काम करते हैं, वे गुरुवार को शाहगंज क्षेत्र में टाइल लगा रहे थे। वे बिजली से ग्राइंडर चलाकर टाइल को काट रहे थे, इसी दौरान उनका हाथ सिल्प हो गया, ग्राइंडर छाती के दाएं हिस्से पर कट लगाता हुआ बाएं तरह घुस गया। ग्राइंडर गर्म था और छाती में घुसने से लोगों के होश उड गए, धाती में घुसे ग्राइंडर के साथ मरीज नवदीप हॉस्पिटल साकेत कॉलोनी पहुंचा।
स्टाफ ने पकडा ग्राइंडर, पौने दो घंटे चला आॅपरेशन

नवदीप हॉस्पिटल में मानिकचंद को भर्ती कराया गया, यहां ग्राइंडर छाती में अंदर नुकसान ना कर दे, इसके लिए दो वार्ड ब्वॉय लगाए गए, जिन्होंने ग्राइंडर को पकड लिया, जिससे वह अंदर ना जाए। इसके बाद मरीज की जांच कराई गई, सर्जन डॉ सुनील शर्मा ने रिस्क होने के बाद भी मरीज का आॅपरेशन किया। करीब पौने दो घंटे आॅपरेशन चला, इसके बाद ग्राइंडर को छाती से बाहर निकाल दिया गया।
फेफडे की क्षतिग्रस्त परत सही की
सर्जन डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि ग्राइंडर से फेफडे की बाहरी परत क्षतिग्रस्त हो गई थी, डर था कि यह हार्ट को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इससे जान को खतरा हो सकता था। इसके दो वार्ड ब्वॉय लगाए गए थे, जिन्हें ग्राइंडर पकडकर रखने के लिए कहा गया था। ग्राइंडर को बाहर निकालने के बाद फेफडे की क्षतिग्रस्त परत की मरम्मत की गई, आॅपरेशन के 24 घंटे बाद मरीज पूरी तरह से सही है।