आगरा में पौधे लगाने के बजाय सडक पर फेंके
आगरालीक्स.. आगरालीक्स आगरा में स्वतंत्रता दिवस पर पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया, वन विभाग को पौधे लगाने थे, इन्हें सुनसान रोड पर फेंक दिया गया, इस तरह के पौधे और भी जगह फेंके गए हैं, इन आरोपों से खलबली मची हुई है।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में नौ करोड पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके तहत आगरा में 13 लाख पौधे लगने थे। यह काम वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को दिया गया था। जन प्रतिनिधियों के साथ आम लोगों ने भी पौधे लगाए, वन विभाग को बडी संख्या में पौधे लगाने थे। सुबह वन विभाग की टीम पौधे लेकर निकली लेकिन पौधे कहां लगाने हैं और पौधे लगाने की जगह कहां कहां है, यह किसी को नहीं पता था। लिहाजा, कुछ पौधे लगाए गए, कागजों में लक्ष्य पूरा दिखाने के लिए बचे हुए पौधों को सुनसान इलाकों में फेंक दिया गया जिससे किसी की नजर ना पडे।
दयालबाग रोड पर मिले पौधे
आगरा के दयालबाग से पोइया घाट रोड तक लोग सुबह सुबह टहलने जाते हैं, इस दौरान उनकी नजर सडक किनारे पडे पौधों पर गई। आस पास में देखा तो तमाम पौध पडे हुए थे। इन्हें लगाया नहीं लगया गया था।
पौधे लगाए, फेसबुक पर साझा किया खेल
इन पौधों को एक जगह पर एकत्रित कर सुबह टहलने गए लोगों को पौधे लगाए दिए, जिससे कोई पौधा खराब ना हो। कुछ पौधे खराब थे, जिन्हें लगाया नहीं जा सका। उन्होंने इसे पफेसबुक पर भी साझा किया है। आशंका है कि दयालबाग रोड की तरह शहर की अन्य सडकों पर भी पौधे फेंके गए हैं, इस मामले की जांच होनी चाहिए।
फेसबुक पर डाली गई पोस्ट