World Test Championship: High voltage match between India and Australia
H3N2 alert in Agra : Suspected Patient sampling in SN Medical College, Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में मौसम बदलने से एच3एन2 का संक्रमण तेजी से फैल सकता है, एसएन में जांच, एंटीबायोटिक की जगह प्रोफीलेक्सिस, ओसेल्टामिविर एंटी वायरल दवाएं दी जाएंगी।

गले में खराश, तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसा एच3एन2 से संक्रमित होने के कारण हो रहा है। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के लिए कहा गया है, सैंपल लेकर लखनउ एच3एन2 की जांच के लिए भेजे जाएंगे।
एंटीबायोटिक की जगह एंटी वायरल
एच3एन2 वायरल से पीड़ित मरीजों को एंटीबायोटिक की जगह एंटी वायरल दवाएं दी जाएंगी। मरीजों को प्रोफीलेक्सिस और ओसेल्टामिविर कांबो देने के निर्देश दिए गए हैं, इसकी डोज भी निर्धारित की गई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।