Agra News : Woman doctor Car stuck in Sanjay Place Parking in Agra #agra
आगरालीक्स….. आगरा में महिला डॉक्टर की कार संजय प्लेस में पार्किंग में फंस गई, उन्हें आपरेशन करने जाना था, होर्न बजाती रहीं लेकिन पीछे लगी गाड़िया नहीं हटी, पुलिस को फोन कर दिया।

नगर निगम ने संजय प्लेस की पार्किंग का ठेका उठा दिया है। पार्किंग शुल्क भी वसूला जाने लगा है लेकिन पार्किंग के ठेके में लगे कर्मचारियों की नजर वाहन खड़े करने वालों से पैसे लेने पर रहती है, वाहनों व्यवस्थित तरीके से खड़े नहीं कराते हैं। इसके चलते पार्किंग में कार खड़ी करने पर वाहन फंस रहे हैं।
महिला डॉक्टर को जाना था आपरेशन करने
सोमवार दोपहर में महिला डॉक्टर अपनी कार से संजय प्लेस में पंचरत्न के पास स्थित एक डॉक्टर से मिलने के लिए आईं थी, वे जाने लगी तो उनकी कार के पीछे गाड़ियां खड़ी कर लोग चले गए थे। उन्होंने होर्न बजाया लेकिन किसी ने नहीं सुना करीब 10 मिनट तक होर्न बजाने के बाद भी कोई नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। उनका कहना था कि आपरेशन करने के लिए जाना है और कार फंस गई है। वहां मौजूद युवकों ने उनकी मदद की, पीछे लगी गाड़ियों को हटाया, इसके बाद उनकी कार निकल सकी।