Haryana’s CM will be Nayab Singh Saini, unanimously elected leader in the legislature party meeting
चंडीगढ़लीक्स…भाजपा ने फिर चौंकाया। हरियाणा के नये सीएम नायब सिंह सैनी होंगे। खट्टर के इस्तीफे के बाद विधायक दल के नेता चुने। आज शाम शपथ..
खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दिया था
हरियाणा में आज सियासी हलचल के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दे दिया गया। आनन-फानन में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई।
आज शाम दिलाई जाएगी शपथ
बैठक में नायब सिंह सैनी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। नये मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा और तरुण चुग को दिल्ली से चंडीगढ़ भेजा है।
चौटाला की पार्टी ने दो सीटें मांगी थीं
इससे पहले खबर थी कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और भाजपा के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। जेजेपी ने दो सीट मांगी है, उन्हें देने के लिए भाजपा तैयार नहीं थी, जिससे समर्थन वापसी की आशंका के मद्देनजर खट्टर ने इस्तीफा दिया था।