आगरालीक्स…आगरा में छोटे—छोटे बच्चों की नजर कमजोर हो रही है. 235 स्कूली बच्चों का हैल्थ चेकअप किया तो अधिकांश बच्चों की पाए गए कमजोर नजर के शिकार
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा शुरू किये गए आरोग्यम हेल्थ मिशन के तहत रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा सिकंदरा स्तिथ मिडास अकादमी मे कक्षा 3 से 8 तक के 235 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण मे बल रोग विशेषज्ञ डॉ विजय सिंह द्वारा बच्चो मे हीमोग्लोबिन एवं अन्य समस्यों का परिक्षण किया गया। दन्त सम्बंदित समस्याओं की जाँच डॉ. यतेंद्र डागुर द्वारा की गयी वही बच्चो की आँखों की जाँच डॉ राहुल सिंह की नेतृत्व मे की गयी। परीक्षण शिविर मे अधिकांश बच्चो मे कमज़ोर नजर की समस्या सामने आयी।
मिशन चेयरमैन रोटेरियन डॉ अलोक मित्तल का कहना था की आज कल के बच्चो द्वारा मोबाइल, लैपटॉप तथा टीवी के अधिक प्रयोग के कारण अधिकांश बच्चे अपनी नज़र कमज़ोर कर रहे है जिससे उनके अभिभावक अंजान है। क्लब अध्यक्षा रोटेरियन नम्रता पणिकर ने कहा की इन स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य बच्चो मे पायी जाने वाली मूल बिमारियों को प्रारम्भिक चरण मे पहचानना है ताकि समय रहते उनका उपचार किया जा सके। कार्यक्रम मे रोटेरियन मनोज आर कुमार, रोटेरियन ऋतू नंदन सिंह, रोटेरियन शैलेन्द्र नाथ शर्मा, तथा रोटेरियन प्रदीप मित्तल का विशेष योगदान रहा। विद्यालय संचालक श्री मंथन रावत द्वारा कैंप मे उपस्तिथ डॉक्टरों एवं रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा का आभार व्यक्त किया गया।