आगरालीक्स.. आगरा के श्री राम हॉस्पिटल में गॉल ब्लैडर के स्टोन के आपरेशन के बाद महिला की तबीयत बिगडने पर तीमारदार ने पीएमओ को टवीट किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्री राम हॉस्पिटल में मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी है।
आगरा के सदर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपनी बहन प्रतिभा को श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया, प्रतिभा के पति बीएसएफ में कार्यरत हैं। आरोप है कि डॉ अनिल निगम ने आपरेशन किया, आपरेशन के बाद प्रतिभा की तबीयत बिगड गई और पेट में दर्द होने लगा, अल्ट्रासाउंड कराने पर पेट में पानी भरा हुआ था, प्रतिभा के भाई ने प्रधानमंत्री कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की, इसकी शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्री राम हॉस्पिटल में रविवार को निरीक्षण किया।
हॉस्पिटल में नहीं मिला डॉक्टर, मरीज भर्ती करने पर रोक
नोडल अधिकरी डॉ अजय कपूर ने बताया कि श्री राम हॉस्पिटल, सूरसदन में दोपहर में निरीक्षण किया गया। हॉस्पिटल में 13 मरीज भर्ती थे लेकिन कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था, एक ने खुद को डॉक्टर बताया लेकिन उसकी डिग्री एलाइड मेडिसिन की थी, बायोमेडिकल वेस्ट बिखरा हुआ था, कई दिनों से डॉक्टर मरीजों को देखने नहीं आ रहे थे। संचालक नितिन बंसल को दो दिन में मरीज दूसरी जगह रेफर करने के लिए कहा है। नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है।