आगरालीक्स……, कृष्ण की नगरी मथुरा बुधवार देर रात से गुरुवार सुबह तक हुई मानसून की पहली बारिश में डूब गई। वहीं, आगरा में रात को बारिश और सुबह फुहारों में लोग भीगते रहे। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को इस बरसात से गर्मी से राहत भले ही मिल गई, मगर कदम-कदम पर जलभराव ने लोगों को बेहाल कर दिया। शहर की बस्तियों में लोग घरों में कैद हो गए तो पाश कालोनियां में भी लोग गोते लगाने को विवश हुए। दरिया बनीं सडकों से होकर राहगीर कूदते-फांदते जैसे-तैसे गुजरते रहे। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं था जो जलभराव से अछूता रहा हो। नए बस स्टैंड पर पानी में रोडवेज की बस ऐसी फंसी कि घंटों तक निकल ही नहीं पाई थी। भूतेश्वर तिराहा पानी में डूबा था। पुराना बस स्टैंड तक आने-जाने का मार्ग पानी ने रोक दिया। भैंस बहोरा, जयसिंहपुरा, कृष्णानगर, मोतीकुंजख धौली प्याऊ में हालात बहुत ही खराब बने हुए थे। अधिक मास में श्रद्धालु परिक्रमा लगा रहे हैं। ये भी जलभराव के कारण परेशान रहे। गोवर्धन, वृंदावन सहित देहात में भी झमाझम बारिश ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। रही-सही कसर विद्युत आपूर्ति में व्यवधान ने पूरी कर दी।
Leave a comment