Helicopter Service in Agra : Shri Krishana & Radha take first helicopter ride on 25th December from Bateshwar Bah #agra
आगरालीक्स… आगरा से शुरू हो रही हेलीकाप्टर सेवा में सबसे पहली उड़ान राधा कृष्ण के स्वरूप भरेंगे, आज बटेश्वर में पांच हेलीकाप्टर आ जाएंगे। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा मथुरा नोएडा के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करेंगे। वे हेलीकाप्टर से बटेश्वर से गोवर्धन तक जाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को उनकी जन्मस्थली बटेश्वर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा मथुरा नोएडा के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू की जा रही है, इसके लिए राजस एयरस्पोटर्स एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से 30 साल के लिए करार किया गया है। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेश्वर से हेलीकाप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पहली उड़ान में होंगे राधा कृष्ण के स्वरूप
बटेश्वर से पहली उड़ान भरी जाएगी, इसमें राधा कृष्ण के स्वरूप होंगे और हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। वहीं, हेलीकाप्टर से सीएम योगी आदित्यनाथ गोवर्धन जाएंगे, वहां से दोबारा आगरा आएंगे। उनके साथ पर्यटन मंत्री भी होंगे।
आज आएंगे पांच हेलीकाप्टर
आगरा में हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के लिए इनर रिंग रोड के पास एत्मादपुर में हेलीपोर्ट बनाया गया है, 25 दिसंबर से हेलीकाप्टर सेवा शुरू हो जाएगी, इसके लिए शनिवार को पांच हेलीकाप्टर बटेश्वर आ जाएंगे। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।