Himani Bundela of Agra will be seen on Hotseat in KBC today#agranews
आगरालीक्स(30th August 2021 Agra News)…आज रात कौन बनेगा करोड़पति—13 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर होंगी आगरा की हिमानी बुंदेला. एपीसोड देखने को पूरा शहर कर रहा इंतजार. सीएम योगी बोले—प्रदेश का बढ़ाया मान.
पूरा शहर कर रहा इंतजार
आगरा की हिमानी बुंदेला केबीसी—13 में पहली करोड़पति बन गई हैं। इस एपीसोड का प्रसारण सोमवार रात नौ बजे होगा। इसमें वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने होंगी। हॉटसीट पर बैठकर वह एक करोड़ तक के प्रश्नों का उत्तर देंगी। इस एपीसोड को देखने के लिए उनके परिवार समेत पूरा शहर इंतजार कर रहा है। खुद हिमानी बुंदेला भी काफी उत्साहित हैं।
हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी
हिमानी बुंदेला केंद्रीय विद्यालय—1 एक में गणित पढ़ाती हैं। एक दर्दनाक हादसे में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। अमिताभ के सामने उन्होंने गजब का उत्साह दिखाते हुए सभी सवालों के सही जवाब दिए। शो के बीच में उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि उनका एक सपना पूरा हो गया। वह काफी उत्साहित हैं। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को केबीसी का एपीसोड प्रसारित किया जाएगा।
सीएम बोले—युवाओं को प्रेरित करेगी उनकी यह उपलब्धि
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिमानी बुंदेला को बधाई दी है। कहा है कि नेत्रहीन होने के बावजूद हिमानी बुंदेला ने अपने दृढ़ संकल्प, परिश्रम और प्रतिभा से ‘केबीसी-13’ में पहली ‘करोड़पति’ बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेगी।
पांच साल से कर रही थीं प्रयास
हिमानी ने बताया कि वह पिछले पांच साल से लगातार केबीसी में भाग लेने के लिए कोशिश कर रही थीं। इस बार मई में उनकी यह कोशिश पूरी हुई।