आगरालीक्स…होली खेलने वृंदावन के बांकेबिहारी के पास जा रहे हैं तो न ले जाएं अपने साथ ये चीज. पहली बार लगी रोक
वृंदावन के श्री ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन को हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन जब कोई मुख्य अवसर होता है तो श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. इस समय ब्रज की होली का उल्लास चल रहा है. ऐसे में हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन को जा रहे हैं. लेकिन इस बार मंदिर प्रबंधन ने गुलाल ले जाने पर रोक लगा दी है.
बांकेबिहारी मंदिर में होली पर गुलाल लेकर श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लग गई है. इसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं, साथ ही पुलिसकर्मियों का भी सहयोग लिया जा रहा है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही श्रद्धालुओं से गुलाल ले लया जा रहा है. मंदिर प्रबंधन का मानना है कि श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में बरसाए जा रहे गुलाल से एक ओर घुटन की समस्या हो रही है तो वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु इस कारण मंदिर परिसर में काफी देर तक रुकते हैं.