आगरालीक्स…कान्हा ने गोपियों के साथ खेली छड़ीमार होली. बरसाना, नंदगांव होते हुए गोकुल पहुंची होली…बाल कृष्ण की निकली शोभायात्रा. देखें फोटोज
मथुरा में इस समय रंगोत्सव की धूम है. ब्रज के हर मंदिर में इस समय होली खेली जा रही है. देश के कोने—कोने से भक्त अपने भगवान के साथ इस होली को खेलने के लिए लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. बरसाना की विश्वप्रसिद्ध लट्ठमार होली में जहां 15 लाख के आसपास श्रद्धालु पहुंचे तो वहीं रंगभरनी एकादशी पर 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वृंदावन में परिक्रमा लगाई.
बरसाना, नंदगांव से होती हुई होली कृष्ण के गांव गोकुल पहुंची. यहां होली छड़ीमार के रूप में खेली गई. सबसे पहले कान्हा के बाल स्वरूप को पालकी में बैठाकर शोभायात्रा निकाली गई. इसके बाद सजी—धजी गोपियों ने बाल गोपाल के साथ छड़ीमार होली खेली. इस दौरान रसिया गीतों पर नृत्य और उल्लास चलता रहा. सेवायतों के द्वारा श्रद्धालुओं पर ठाकुरजी का प्रसादी रंग और गुलाल डाला गया.