Agra News: Round Table celebrated Children Day with school children…#agranews
Holi 2024: Know the auspicious time of Holika Dahan in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त जानें. भद्रकाल लग रहा है. ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा से जानें होलिका दहन का शुभ समय और पूजन विधि
24 फरवरी रविवार को होलिका दहन किया जाएगा लेकिन सुबह से भद्रकाल लग रहा है जिसमें होलिका दहन करना शुभ नहीं है. आगरा की ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 24 मार्च रविवार प्रातः 9:57 से प्रारंभ होकर 25 मार्च 2024 सोमवार 10:50 तक रहेगी. भद्रकाल रविवार को 9:57 सुबह से प्रारंभ होगा और रात्रि 10:27 तक भद्र रहेगी। ऐसे में होली जलाने का मुहूर्त 10:27 के बाद में बनता है। उन्होंने बताया कि इसी पूर्णिमा में चंद्र ग्रहण पड़ रहा है चंद्र ग्रहण का समय रात्रि 1:05 से 2:26 तक रहेगा, चूंकि यह ग्रहण भारत में दृश्य नहीं है, ऐसे में इसका कोई सूतक पाठ भारत में मान्य नहीं होगा.
होलिका पूजन कैसे करें
ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा ने बताया कि होलिका दहन के दिन स्नानादि कार्यों से मुक्त होकर परिवार के सभी व्यक्ति नए वस्त्र धारण करें। पूजा मुहूर्त से पहले पूजा की साड़ी सामग्री एक स्थान पर एकत्रित कर लें। सामग्री में (रोली, अक्षत, फूल, कच्चा सूत, गुड़, बताशे, गुलाल, जट्टा नारियल, सात तरह के धान्य- जौ, तिल, चावल, मूंग, कंगनी, चना, और गेहूं) रख लें। साथ में गेंहूं की बालियां या हरे चने की बालियां साथ में रख लें और एक लोटे में पानी रख लें। होलिका दहन की लकड़ियां जला दें।
होली में अग्नि देने के बाद अग्नि देव को सारे धान्य अर्पित करें, मिठाईया और फल भी होली की अग्नि में चढ़ाएं।
होलिका देवी कि धूप, दीप और फूल से पूजा करें।
होलिका जी का पूजन करने के बाद होलिका के चारों ओर 7 बार परिक्रमा करें।
भगवान नरसिंह देव भगवान् जी की भी पूजा करें।