आगरालीक्स…आज बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली के फोटो देखें और आनंद में डूबें. खूब बरसा अबीर गुलाल और रंग. राधे—कृष्ण के लगे जयकारे
रंगोत्सव के तहत आज बरसाना में अलौकिक ही नजारा देखने को मिला. विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली आज यहां खेली गई. छतों से इतना अबीर—गुलाल और रंग बरसा कि हर गली रंग में रंगी हुई थी. ऐसा कोई भी श्रद्धालु न था जो पूरी तरह से रंगा न हुआ हो. सोमवार शाम को बरसाना में दो घंटे तक लट्ठमार होली खेली गई. नंदगांव के हुरियारे सज धज कर यहां पहुंचे लेकिन बरसाने की हुरियारिनों ने उन्हें लाठियों से खूब पीटा. वो भी हंसते हुए ढाल लगाकर बचते रहे.
पूरा मंदिर राधा कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा. लाडलीजी के मंदिर में 10 क्विंटल से ज्यादा रंग गुलाल उड़ाया गया. श्रद्धालुओं की अपार संख्या लट्ठमार होली देखने और खेलने आई थी. हर किसी ने इस पल का आनंद लिया.