आगरालीक्स…सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर में उड़ेगा अबीर गुलाल. 40 दिन का होली महापर्व होगा शुरू. पीले फूलों और गुब्बारों से सजाया मंदिर..
बसंत पंचमी रविवार और सोमवार यानी 2 फरवरी और 3 फरवरी दोनेां ही दिन मनाई जा रही है. ऐसे में वृंदावन के श्री ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं. आज रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण भक्तों की संख्या यहां काफी देखने को मिली. मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग चौराहा पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. सोमवार यानी 3 फरवरी को ब्रज की 40 दिन की होली की शुरुआत होगी और बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी होली खेलेंगे. सोमवार को मंदिर में गुलाल उड़ाया जाएगा. इस होली को खेलने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
सोमवार को ऐसी होंगी व्यवस्थाएं
बसंत पंचमी से होली के चलते मंदिर प्रबंधक और जिला प्रशासन सतर्क हैं. तैयारियां भी जोर शो से की जा रही हैं. ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिसमें एक तरफ मंदिर जाने के लिए रास्ता है तो दूसरी तरफ उन लोगों के लिए रास्ता है जिनके घर आसपास हैं. वह अपने घर से निकलकर रोज के काम को कर सकें.