आगरालीक्स…बसंत पंचमी से ब्रज में छाएगा होली का उल्लास. 40 दिन का होली उत्सव होगा शुरू, आस्था के बिखरेंगे रंग…
बसंत पंचमी के साथ ब्रज में होली का उल्लास शुरू हो जाएगा. 40 दिन तक पूरे ब्रज में आस्था के अद्भुत रंग बिखरेंगे. देश दुनिया में जहां दो दिन होली का पर्व मनाया जाता है तो वहीं ब्रज के मंदिरों में होली 40 दिन मनाई जाएगी. बसंत पंचमी तीन फरवरी को है और इसी दिन ठाकुरजी भक्तों के साथ होली खेलेंगे. इसके साथ ही रंगों के इस उत्सव की शुरुआत हो जाएगी.
ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिदर में बसंत पंचमी को सेवायत गोस्वामी आराध्य को गुलाल सेवित करेंगे. उनके कपोलों पर गुलाल लगाएंगे. वहीं आरती के बाद श्रद्धालुओं पर गुलाल बरसाया जाएगा. राधा वल्लभ मंदिर में होली के पदों का गायन किया जाएगा. इसके लिए गोस्वामियों द्वारा तैयारियां की जाने लगी हैं. बसंत पंचमी पर ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर में बसंती रंग के पुष्पों और कपड़ों से मंदिर को सजाया जाएगा. ठाकुर जी को भी बसंती रंग की पोशाक धारण कराई जाएगी.