आगरालीक्स…(6 March 2022 Agra News) आगरा में कमला नगर बरसाना बनाया जाएगा तो बल्केश्वर बनेगा नंदगांव. श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा भी निकलेगी और राधारानी का डोला भी…जानिए पूरा कार्यक्रम
17 मार्च को बृज महोत्सव समिति द्वारा किया जाएगा होली महोत्सव का आयोजन
बल्केश्वर नंदगांव और कमला नगर बरसाना धान के रूप में सजेगा। जहां राधा रानी की सखियां और श्रीकृष्ण बलराम व ग्वालों संग होली की धूम मचाएंगे। 17 मार्च को श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा बल्केश्वर मदादेव मंदिर से व राधारानी का डोला कावेरी मंदिर कमला नगर से प्रारम्भ होकर बरसाने की बाखर की रूप में सजे कमला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पहुंचेगा। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूलों की होली का आयोजन होगा।
महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई
रविवार को बल्केश्वर स्थित संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय में आयोजित बृज महोत्सव समिति की बैठक में होली महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने का साथ सर्वसहमति से समिति का गठन किया गया। नंदबाबा और यशोदा मैया के स्वरूप में संजीव कुमार गुप्ता व सुधा गुप्ता का डोला और बृषबान व कीर्ति के स्वरूप में मुरारीलाल गोयल व सुमन गोयल का ढोला ढोल नगाड़ों संग धूमधान से निकलेगा।
ये लोग रहे उपस्थित
मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला, अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, वीके अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, पवन बंसल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी राज बहादुर राज, संयोजक हरिओम बाबा, अमित ग्वाला, विमल गुप्ता, रवि शर्मा, पंकज अग्रवाल, संरक्षक कांता प्रसाद अग्रवाल, मुरारीलाल फतेहपुरिया, नवीन जैन, सुनील विकल, ताराचंद मित्तल, अशोक अग्रवाल, महिला संयोजक सरिता अग्रवाल, ममता सिंघल, मधुबाला अग्रवाल, ममता शर्मा, शशि गुप्ता, आशा अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, रजनी अग्रवाल, राधारानी शोभायात्रा प्रभारी मुकेश अग्रवाल, महेश निशाद, बृजकिशोर अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, रानू फतेहपुरिया, अंकुर ग्रवाल, शैलू गौतम, चंद्रेश गर्ग, कृष्ण गोपाल को नियुक्त निकाय गया।