मथुरालीक्स…बांके बिहारी मंदिर में खेली गई होली. रंगभरनी एकादशी पर सोने—चांदी की पिचकारी से भक्तों पर बरसाया रंग. रास रचैया के जयकारों से गूंज उठा वृंदावन
ब्रज में इस समय होली का उल्लास छाया हुआ है. बरसाना, नंदगांव में लठामार होली की धूम मची हुई है तो वहीं आज रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में भी होली खेली गई. ठाकुर जी के दर्शन करने और होली खेलने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिर में चारों ओर अबीर और गुलाल की सतरंगी छटा बिखरी हुई है. सोने और चांदी की पिचकारी से भक्तों के ऊपर रंग डाला जा रहा है. भक्तगण ठाकुर जी की रंग प्रसादी में भीगकर भक्ति रस में डूब रहे हैं.
रंगोत्सव का अनूठा नजारा
रंगभरनी एकादशी के पावन अवसर से ही कान्हा की नगरी में पंचदिवसीय रंगोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी भक्तों के बीच रंगोत्सव का अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है. जैसे ही ठाकुर जी लाल धवल श्वेत वस्त्र धारण कर भक्तों को दर्शन देने पहुंचे, पूरा मंदिर परिसर रास रचैया की जय जयकार से गूंज उठा.