लखनऊलीक्स…(01 August 2021)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह…।
लखनऊ में शिलान्यास और लोकार्पण
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ और बनानरस का दौरा करने आए हैं। उन्होंने लखनऊ में कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
योगी सरकार की प्रशंसा
लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में योगी सरकार विकास कार्यों के मामले में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि कोविड की दोनों लहरों के दौरान योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया।
माफिया ने कर रखा था कब्जा
केंद्रीय गृहमंत्री ने यहां उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फारेन्सिक साइंस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जिस 142 एकड़ जमीन पर यह संस्थान बनेगा, इस पर पूर्व सरकार के दौरान माफिया ने कब्जा कर लिया था। योगी सरकार ने 1584 करोड़ की संपत्ति माफिया और गुंडो से मुक्त कराई है। शाह ने कहा कि योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं डर से खौफजदां रहती थीं। लेकिन आज वे रात में भी घर से बाहर निकलने में नहीं डरतीं