आगरालीक्स…शादियों के सीजन के साथ ही कंपनियों ने शुरू किए हनीमून पैकेज. हनीमून के लिए सबसे ज्यादा डिमांड इन दो डेस्टिनेशन की…जानें क्या—क्या मिल रहा पैकेज में
12 नवंबर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों की ओर से भी न्यूली वेडिंग कपल के लिए हनीमून पैकेज भी देना शुरू कर दिया है. इस हनीमून पैकेज में कई खास आफर भी दिए जा रहे हैं. टूर कंपनियों की मानें तो हनीमून के लिए नये जोड़ों की पहली पसंद अभी भी शिमला और मनाली ही हैं. सबसे ज्यादा डिमांड इन्हीं दो जगहों की आ रही है. ऐसे में आगरा के ट्रेवल एजेंट भी हिमाचल के होटल संचालकों से संपर्क साध रहे हैं.
शिमला और मनाली पहली पसंद
नवविवाहित जोड़ों के लिए शिमला ओर मनाली हमेशा की तरह पहली पसंद हैं. दोनों ही शहर देश के टॉप टेन हनीमून डेस्टिनेशन में शामिल हैं. हर साल बड़ी संख्या में नवविावाहित जोड़े हनीमून के लिए शिमला और मनाली आते हैं. हिमाचल के रोहतांग और चंबा के पास ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल के लिए आकर्षक और अधिक बढ़ गया है.
ये मिल रहा पैकेज में आफर
हिमाचल प्रदेश में होटलसंचालक दो रात के लिए कमरों की बुकिंग पर तीसरी रात मुफ्त देने के अलावा हनीमून कपल के लिए रूम डेकोरेशन और मुफ्त कैंडल लाइट डिन के पैकेज भी पेशकश कर रहे हैं. आगरा के ट्रेवल एजेंटों की मानें तो हनीमून पैकेज को लेकर इंक्वायरी आनी शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में इस बार भी नवविवाहित जोड़े हनीमून के लिए हिमाचल जा रहे हैं.