Agra News: Uproar in hospital after death of four year old child in Fatehabad, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चार साल के बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा. परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम…
आगरा के कस्बा फतेहाबाद में अस्पताल में इलाज के दौरान चार साल के बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव रोड पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
फतेहाबाद के कबीर नगर में अजय रहते हैं. अजय के चारसाल के बेटे नितिन को चार दिन पहले बुखार आया था, तभी इलाज के लिए कस्बा फतेहाबाद के जेपीएस अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में तबीयत में सुधार न होने के चलते डॉक्टर से कहा कि छुट्टी कर दो, वो दूसरी जगह इलाज कराएंगे लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर ने छुट्टी नहीं की. गुरुवार दोपहर को बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हानेे लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगे और खून की उल्टी तक हो गई. इस पर डॉक्टर ने इलाज के लिए आगरा ले जाने के लिए कहा. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल से जाने लगे तभी उसकी मौत हो गई.
बचचे की मौत से परिजनों में आक्रोश छा गया और उन्होंने हॉस्पिटल के सामने रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. किसी तरह जाम खुलवाया गया. परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.