आगरालीक्स… आगरा के एक होटल कर्मचारी की फरह के गांव कुरकंदा में हाईटेंशन लाइन के करंट से मौत हो गई। बेटे की मथुरा के निजी अस्पताल में हालत गंभीर।
होटल के ऊपर से जा रही है हाईटेंशन लाइन
आगरा के बोदला के वैशाली नगर कॉलोनी निवासी राकेश यादव (48) मथुरा जिले के फरह के कुरकंदा में मां की रसोई होटल पर हलवाई का काम करता था। होटल के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। सोमवार की रात को आठ बजे काम करने के बाद राकेश होटल के कमरे में चला गया। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह वह मोबाइल से किसी से बात कर रहा था कि छत पर अचानक वह हाईटेंशन लाइन के तारों से चिपका दिखाई दिया।
पिता को करंट से चिपका देख बेटा दौड़ा तो वह भी आया करंट की चपेट में
होटल के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी होटल स्वामी मनोज गुप्ता को दी। मनोज ने परिजनों और पुलिस को अवगत कराया। राकेश की मौत की जानकारी मिलने पर उनके बेटा सुमित (16वर्ष) ने अपने पिता को हाईटेंशन लाइन से चिपके हुए देखा तो वह तेजी से वहां गया तो वह भी वहां फैले करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।
मथुरा के अस्पताल में भर्ती है बेटा
लोगों ने किसी तरह से उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर परिजनों ने राकेश की करंट से हत्या करने का भी आरोप लगाया है।
आगरा लाकर किया राकेश का अंतिम संस्कार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां देर शाम शव पोस्टमार्टम के बाद आगरा लाकर राकेश का अंतिम संस्कार कर दिया। राकेश के तीन किशोरवय बच्चे हैं। परिवार में राकेश की मौत सुमित के घायल होने से कोहराम मचा हुआ है। थाना फरह पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।