आगरा में एनएच टू पर एत्मादपुर के पास स्थित होटल राष्ट्रदीप और भगवान पेट्रोल पंप के मालिक एवं सेना के रिटायर्ड कैप्टन अनेक सिंह सिकरवार मंगलवार रात साढे छह बजे होटल से बी 518 कमला नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। सूटकेस में 10 लाख कैश था, रात को उनका शव खंदौली और गांव कंजौली के बीच के मई गांव के पास होंडा सिटी की ड्राइवर सीट पर पडा हुआ था, गला रेते जाने से शव खून से लथपथ था। हत्या करने के बाद गाडी का गेट बंद किया गया है।
बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ, काफी संख्या में लोग एसएन स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पोस्टमार्टम सूत्रों के मुताबिक, अनेक सिंह के हाथ पर चाकुओं से गोदे जाने के निशान हैं, उनका गला रेत कर हत्या की गई है।
गाडी में किसी को नहीं बिठाते थे
1978 में सेना से कैप्टन पद से रिटायर अनेक सिंह किसी पर भरोसा नहीं करते थे, वे अपनी गाडी में किसी को नहीं बिठाते थे। आशंका है कि उनकी गाडी को हाईजैक किया गया है, इसके बाद गन प्वाइंट पर बदमाशों ने कई घंटे तक 10 लाख कैश लूटने के लिए उनके हाथ को चाकुओं से गोदा, सूटकेस न छोडने पर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई।
टॉप कलेक्शन में पेट्रोल पंप, एडवाइजरी कमेटी के सदस्य
बताया जा रहा है कि अनेक सिंह सिकरवार की भगवान पेट्रोल पंप कलेक्शन के लिहाज से टॉप की सूची में थी, इसलिए उन्हें एडवाइजरी कमेटी में भी रखा गया था।
Leave a comment