
आगरालीक्स…… अंबेडकर विवि, आगरा के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल को गुुरुवार को छात्र नेताओं ने दलाल तक कह दिया, दलाली के लिए उन्हें रुपये और एटीएम कार्ड दे दिया, एनएसयूआइ के छात्र नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया के विवि स्थित आवास में अवैध निर्माण चल रहा है, इसका खर्चा विवि दे रहा है। केंद्रीय मंत्री विवि से छुटटी पर है, उनके नाम पर दिल्ली में कार्यालय है, ऐसे में विवि के खंदारी परिसर में उनसे आवास और अवैध कार्यालय खाली कराया जाए। ऐसा न करने पर छात्र नेताओं ने गेस्ट हाउस पर कब्जा करने के लिए कहा है। वहीं, कुलपति कार्यालय में छात्र नेताओं ने नारेबाजी करने के साथ खरी खोटी सुनाई, लेकिन कुलपति शांत बैठे रहे, इसके बाद छात्र नेता उनके सामने वाली कुर्सियों पर चढ गए, पीआरओ डॉ मनोज श्रीवास्तव और कुलसचिव केएन सिंह को भी आर्ड हाथ लिया, इसी बीच कुलसचिव ने कह दिया कि हम भी बदतमीजी का फोटो खिंचवा लेते हैं, इस पर छात्र नेता भडक गए। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। कुलपति ने कुलसचिव को निर्देश दिए हैं कि वे केंद्रीय मंत्री को नोटिस जारी करें और चार्ट चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराएं।
Leave a comment