कान्सेप्ट फोटो
थाना सदर के क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि ईदगाह कटघर निवासी सलमान अब्बासी पुत्र सफी मोहम्मद ने चार वर्ष पूर्व उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। परिवार वालों से झगड़ कर उसने सलमान के साथ विवाह कर लिया। विवाह के बाद सलमान का असली चेहरा सामने आया। दहेज के लिए मारपीट की जाती थी। इसके बाद उसने किराए पर अलग कमरा लिया और वहां रहने लगी।
महिला का आरोप है कि पति ने उसे अपने मित्र के सामने परोस दिया। वह उसे दोस्त के साथ सुलाना चाहता था। उसके विरोध के बाद पति सलमान नाराज हो गया और घर छोड़कर चला गया।
उसने एटीएम से 35 हजार की नकदी भी निकाल ली है। अब उसके पास मकान मालिक को देने के लिए किराया है और न ही खाने के दाना।
Leave a comment