ICAI organizes career awareness program at Gayatri Public School in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आज के Global World में चार्टर्ड एकाउंटेंट में बहुत स्कोप है. सीए कोर्स की थ्री लेवल्स के साथ जानिए कि कैसे पा सकते हैं मंजिल…गायत्री पब्लिक स्कूल में हुआ कॅरियर अवेयरनेस प्रोग्राम
स्टूडेंट्स को दी सीए से रिलेटेड पूरी जानकारी
गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम परिसर में बुधवार को द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया की आगरा ब्रांच द्वारा कॅरियर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रद्युम्न चतुर्वेदी, सीए आशीष जैन, सीए दीपिका मित्तल, सीए दिव्या प्रेम गुल उपस्थित थे. मुख्य वक्ता सीए दिव्या प्रेम गुल ने स्टूडेंट्स को सीए से रिलेटेड पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज के Global World में सीए का स्कोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने सीए कोर्स की थ्री लेवल्स CA Foundation (CPT) Common Proficiency Test, Integrated Professional Competence Course (IPCC) और CA Final के बारे में पूरी जानकारी दी.
लगातार बढ़ रहा स्कोप
सीए कोर्स के बारे में उन्होंने बताया कि आज इसका स्कोप Auditing & Assurance, Tax Consultancy, Accounting Service, Accountant & Finance Outsourcing और Financial Reporting में वर्तमान एवं भविष्य में बढ़ता जा रहा है. पूरी टीम ने स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में हर कार्य संभव है बस एक डिटरमिनेशनल, डेडिकेशन ओर हार्डवर्क के साथ जीवन में अपनी मंजिल के प्रति बढ़ते हुए जाना चाहिए. स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने आए हुए प्रोशनल टीम को सैपलिंग भेंट कर स्वागत किया. सीए आशीष जैन ने उन्हें मोमेंटो भेंट की. कार्यक्रम का संचालन 11वीं की स्टूडेंट गौरवी वर्मा और स्वर्णिम कौशिक ने किया.