नईदिल्लीलीक्स… भारत ने क्रिकेट में एक नया इतिहास बनाया है। क्रिकेट के तीनों फार्मेट में भारत नंबर वन गया है। एक ही समय में तीनों फार्मेट में नंबर बनने वाला भारत पहला देश है।
रोहित औऱ हार्दिक संभाले हैं कप्तानी
भारतीय क्रिकेट में टेस्ट और वनडे मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि टी-20 मैचों की कप्तानी हार्दिक पांडेय संभाले हुए हैं।
आस्ट्रेलिया को हराने पर टेस्ट में भी सफलता
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत ने यह उपलब्धि हासिल की है। टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को पारी से शिकस्त देने के बाद भारत इस फार्मेट में भी नंबर वन हो गया है। वनडे और टी-20 फार्मेट में नंबर-1 वह पहले ही बना हुआ था।
भारत नंबर-1
टी-20 रैकिंग 267 रेटिंग्स भारत नंबर-1
वनडे रैंकिंग 114 रेटिंग्स भारत नंबर-1
टेस्ट रैंकिंग 115 रेटिंग्स भारत नंबर-1