If there is a slight increase in the price of gold, then there is a declining trend in silver, also know the rate of jewelery
आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोने में कुछ तेजी तो चांदी में तेजी का रुख रहा। ज्वैलरी के रेट भी आज कुछ बढ़े। जानिये आज के रेट।
वायदा बाजार के आज के रेट
वायदा बाजार में सोना बुधवार की दोपहर तक 50,525 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था, जबकि कल शाम को 50,457 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं चांदी कीमतों में मामूली कमी आई है। चांदी दोपहर को 56,436 रुपये प्रति किलो थी, जबकि कल शाम को इसके भाव 56,466 रुपये पर बंद हुए थे।
ज्वैलरी के 13 जुलाई के रेट
फाइन गोल्ड 999 5066 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4944 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4508 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4103 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3262 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।