If you are drenched with color and gulal on Holi, then take some precautions, there is also a problem of allergies in the changing season
आगरालीक्स… आगरा में होली मिलन समारोह शुरू हो गए हैं। होलिका दहन के साथ धूमधाम शुरू हो जाएगी। होली पर रंग-गुलाल सराबोर होने से पहले कुछ सावधानी भी जरूरी।
रंगभरनी एकादशी से बिखर रहे रंग-गुलाल

रंगभरनी एकादशी के साथ होली के रंग बिखरने शुरू हो गए हैं। मंदिरों में खूब रंग-गुलाल उड़ा है। अब शहर में होली मिलन समारोह शुरू हो गए हैं। विभिन्न संस्थाओं द्वारा आज से आयोजन किया जा रहा है। लेकिन बदलते मौसम में रंग-गुलाल का असर शरीर पर पड़ सकता है।
आंखों और त्वचा का बचाव है जरूरू
आंखों में गुलाल पड़ने से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। इसी तरह से रंगों से त्वचा खराब होने और कई लोगों को एलर्जी का डर रहता है।
चश्मा और क्रीम व तेल लगाएं
ऐसे में डाक्टरों की सलाह है कि आंखों को गुलाल से बचाएं। हो सके तो चश्मा लगाकर रखें। त्वचा में तेल या क्रीम लगाएं। इससे रंग त्वचा में अवशोषति नहीं होगा, जिससे एलर्जी की दिक्कत से बच जाएंगे।