IMA Agra Election 2021: 3 candidate for the post of president elect# agranews
आगरालीक्स…आगरा में आईएमए के चुनाव में अध्यक्ष पद पर इस बार कांटे की टक्कर..प्रत्याशियों के दावे—आईएमए को करेंगे मजबूत. पढ़ें कौन हैं दावेदार और कब होंगे मतदान…
अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी
आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 1500 सदस्यों से गठित आईएमए के अध्यक्ष पद के लिए इस बार तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी है. इनमें डॉ. सीआर रावत, डॉ. ओम प्रकाश यादव और डॉ. मुकेश गोयल हैं. तीनों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है. इसके लिए अभी से प्रचार करना भी शुरू कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार हो रहा है.
25 मार्च को है मतदान
आईएमए के चुनाव के लिए आगामी 25 मार्च को मतदान होगा. मतदान लोहामंडी स्थित अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित किया जा रहा है. आगरा में आईएमए के करीब 1500 सदस्य हैं.
इन पदों पर भी जोर
उपाध्यक्ष (दो पद) -डा अनिल कुमार यादव, डा सचिन मल्होत्रा, डा बल्देव एस चौहान, डा मोहन भटनागर
सचिव (एक पद) – डा अनूप दीक्षित, डा एलके गुप्ता
कोषाध्यक्ष (एक पद) – डा जितेंद्र चौधरी, डा आरके गुप्ता
संयुक्त सचिव (दो पद) – डा गौरव खंडेलवाल, डा रजनीश मिश्रा, डा राजीव कुमार गुप्ता, डा भूपेंद्र चाहर